नियमों का उल्लंघन करने पर छब्बीस से वसूला जुर्माना Bap New s: फलोदी उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत खीचन के समाज सेवी अध्यापक रतनलाल जीनगर ने...
नियमों का उल्लंघन करने पर छब्बीस से वसूला जुर्माना
Bap News: फलोदी उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत खीचन के समाज सेवी अध्यापक रतनलाल जीनगर ने एसडीएम कार्यालय फलोदी में मंगलवार को एक ऑटोमैटिक हैंड सेनेटाइजर मशीन भेंट की है। ऑटोमेटिक हैंड सेनेटाइजर मशीन को कार्यालय के सुनवाई कक्ष में लगाया गया है। इससे कार्यालय में आने वाला प्रत्येक व्यक्ति हैंड सेनेटाइजर का उपयोग कर सकेगा।
मंगलवार शाम को पक्षी प्रेमी सेवाराम माली और उनके साथ आये खीचन के ग्रामीणों ने फलोदी एसडीएम यशपाल आहुजा को ऑटोमेटिक हैंड सेनेटाईजर मशीन भेंट की। एसडीएम आहुजा ने एसडीएम कार्यालय को ऑटोमेटिक सेनेटाईज मशीन भेंट करने पर समाज सेवी रतनलाल जीनगर तथा सेवाराम माली का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मोहनलाल जीनगर, सुरेश बिस्सा, अश्विनी जीनगर, मनीष नागल सहित उपस्थित जनों ने मशीन का उपयोग कर हैंड सेनेटाइज किये।
नियमों का उल्लंघन करने पर छब्बीस से वसूला जुर्माना
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को उप जिला प्रशासन फलोदी एंव नगर पालिका मंडल फलोदी के संयुक्त तत्वावधान में पत्थर रोड, मलार रोड तथा स्टेशन रोड पर अभियान चला कर 26 लोगों से फेस मास्क लगाने नही लगा होने, सोशल डिस्टेंसिंग नही रखने तथा मोटर साइकिल पर नियमों से ज्यादा सवारियां बैठाने पर 5150 रुपये का जुर्माना वसूला गया है।
फलोदी के अतिरिक्त जिला कलक्टर हाकम खान, इंसिडेंट कंमाडर यशपाल आहुजा तथा पालिका ईओ अनिल कुमार विश्नोई के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में भू-अभिलेख निरीक्षक रामजीलाल सैन, शहर पटवारी नरपत सिंह राजपुरोहित, पालिका कर्मचारी दिनेश शर्मा, प्रकाश माली तथा देवपुरी गोस्वामी शामिल हुये।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट