Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

उप निदेशक ने किया ब्लड बैंक का निरीक्षण,प्रबंधन की सराहना की

Bap New s:  फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी के परिसर में चल रहे राजकीय ब्लड बैंक का गुरूवार को फलोदी दौरे पर आये चि...

Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी के परिसर में चल रहे राजकीय ब्लड बैंक का गुरूवार को फलोदी दौरे पर आये चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जोधपुर जोन के उप निदेशक एवं कोविड-19 प्रभारी डाॅ.सुनील कुमार सिंह बिस्ट ने आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा ब्लड बैंक प्रबंधन की सराहना की। डाॅ. बिस्ट ने ब्लड बैंक की रिपोर्ट का अवलोकन करते हुये समस्त स्टाफ की सराहना की तथा लाॅकडाउन अवधि में रक्तदान करने के लिये रक्तदाताओं तथा स्वयं सेवी संस्थाओं को धन्यवाद दिया। 
इस अवसर पर पीएमओ डाॅ. मधु शर्मा, बीसीएमएचओ डॉ. महावीर सिंह भाटी, डाॅ. राजेश सुथार, डाॅ. चैनसुख सोनी, ब्लड बैंक प्रभारी डाॅ.सुनिता सोनी, सीनीयर लैब टेक्नीसियन अशोक सोनी, कंवरलाल डोयल, सुरेश माली, एसपी चांडा आदि भी उपस्थित रहे।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट