Bap New s: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर बुधवार को जोधपुर के प्रख्यात आरटीआई एक्टिविस्ट एवं एडवोकेट ओमप्रकाश भाटी का हार्ट अटैक से आकस्मिक निधन ...
Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर बुधवार को जोधपुर के प्रख्यात आरटीआई एक्टिविस्ट एवं एडवोकेट ओमप्रकाश भाटी का हार्ट अटैक से आकस्मिक निधन हो गया।
एडवोकेट ओमप्रकाश भाटी
|
फलोदी एसडीएम कोर्ट में पैरवी के सिलसिले में आये एडवोकेट भाटी को सीने में दर्द महसूस होते ही उनके साथ आये अधिवक्ता साथी फलोदी के राजकीय चिकित्सालय में ले गये। लेकिन उनको बचाया नही जा सका।बिलाड़ा तहसील के घाण मगरा गांव में जन्मे भाटी उच्च शिक्षित एवं आरटीआई के गहरे जानकार थे। भाटी ने वर्षो पूर्व जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर में शिक्षक भर्ती घोटाला का भंडाफोड़ किया था। जिसके बाद कई हाई प्रोफाइल नेताओं और जेएनवीयू जोधपुर के कर्ताधर्ताओं को जेल की हवा खानी पड़ी थी। भाटी वर्तमान में जोधपुर स्थित उच्च न्यायालय की मुख्य पीठ में वकालत कर रहे थे। वे बुधवार को अपने अधिवक्ता साथियों के साथ पैरवी के सिलसिले में फलोदी आये हुये थे।
एडवोकेट भाटी के आकस्मिक निधन पर आयकर विभाग के पूर्व चीफ कमिश्नर केआर मेघवाल, फलोदी विकास अधिकारी ललित कुमार गर्ग, देचू बीडीओ राजेंद्र कुमार मेघवाल, आरएएस अधिकारी रमेशचन्द्र पंवार, डिप्टी एसपी शंकरलाल, शिक्षक नेता रेंवतलाल लीलावत, शिक्षक नेता आसुराम परिहार, मनोज कुमार गोगलू, डाॅ. मुरलीधर कटारिया, शिक्षक नेता दुर्गाराम बिरठ, अशोक कुमार मेघवाल, एडवोकेट गोरधन जयपाल, शिवलाल बरवड़, जगदीश जयपाल, फूलाराम भाटिया, कुंदन मेघवाल, गणपत भाट, बालाराम चौहान, भूराराम इणखिया, चंदन कुमार, तौलाराम चौहान, देवीलाल गंढेर, नरेश गंढेर, जगदीश जयपाल, प्रिंसीपल उगमाराम, महेश कुमार पाबूसर, बंशीलाल चौहान, श्रवण कुमार, भैराराम मकवाना, लाखाराम रणीसर, लिखमाराम चौहान, भोजाराम भील, गंगाराम चौहान, जयनारायण पूनड़, सोहनलाल लखानी, आरके मेघवाल, एएसआई अमानाराम राठौड़, प्रोफेसर रामेश्वरलाल जमेरिया, देचू सहायक विकास अधिकारी प्रहलादराम पंवार, इतिहासकार ताराराम, ललिता पंवार, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार परिहार, एडवोकेट कंवरलाल, एडवोकेट भीमाराम मेघवाल, आशाराम आमला, चैनाराम बिरठ, रेशमाराम गोयल, एडवोकेट गोपाल कटारिया आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
फलाेदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट