Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

भगवती देवी बोहरा ने पेश की समाज सेवा की मिसाल

Bap New s:  फलोदी विधानसभा क्षेत्र के उपखंड मुख्यालय बाप में निवास करने वाली 65 वर्षीय वृद्ध महिला श्रीमती भगवती देवी बोहरा ने अपने घर फेस ...

Bap News: फलोदी विधानसभा क्षेत्र के उपखंड मुख्यालय बाप में निवास करने वाली 65 वर्षीय वृद्ध महिला श्रीमती भगवती देवी बोहरा ने अपने घर फेस मास्क बनाकर उसे उपखंड अधिकारी बाप महावीर सिंह को जनता के लिये निशुल्क बांटने के लिये सौंपकर समाज सेवा का आदर्श उदाहरण पेश किया है।

बाप गांव की भगवती देवी बोहरा जो सिलाई मशीन पर कभी-कभार घरेलू कपड़ों की सिलाई करती है। जब उन्होंने कपड़े के बने मास्क देखे तो तुरंत तय किया कि वो भी कपड़े के मास्क बना कर लोगों को निःशुल्क प्रदान करेंगी। भगवती देवी ने 70 फेस मास्क बनाये है। यह फेस मास्क शनिवार को सामाजिक कार्यकर्ता भोमराज सुथार के माध्यम से उपखंड अधिकारी महावीर सिंह राठौड़ को सुपुर्द किये गये है।
भगवती देवी ने यह मास्क जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क वितरित किये जाने का अनुरोध किया है। उपखंड अधिकारी महावीर सिंह ने वृद्धावस्था में भी भगवती देवी द्वारा की गई मेहनत की सराहना करते हुये कहा कि कोरोना को हराने के लिये सभी लोगों को जागरूक रहकर इसी तरह योगदान देने की जरूरत है। भगवती देवी बोहरा के सेवा कार्य के जज्बे की एडवोकेट सिंकदर घोसी, सरपंच मोहम्मद अली ननेऊ, कुंदन मेघवाल, मुरारीलाल थानवी, कमल शर्मा, डाॅ. दिनेश शर्मा, एसपी चांडा, अशोक कुमार मेघवाल, गणपत भाट, रामचंद्र पंवार, निर्मल पंवार, प्रीति राठौड़, कंचन, नंदकिशोर तंवर तथा बाप ग्राम वासियों ने सराहना की है।
फलाेदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट