Bap New s: बाप क्षेत्र में स्थापित एक सोलर कंपनी से बकाया भुगतान व पुन: नौकरी दिलाने की मांग को लेकर कुछ युवाओं ने सोमवार को यहां उपखंड अधि...
Bap News: बाप
क्षेत्र में स्थापित एक सोलर कंपनी से बकाया भुगतान व पुन: नौकरी दिलाने की मांग
को लेकर कुछ युवाओं ने सोमवार को यहां उपखंड अधिकारी महावीरसिंह को ज्ञापन का
सौंपा। ज्ञापन में बताया कि लुम्बानियां में स्थित सोलर कंपनी स्टेर्लिग एवं
विल्सन में हिरकारिणी सिक्यूरिटी एजेंसी कार्य कर रही हैं।
हितकारिणी सिक्युरिटी
एंजेंसी के माध्यम से वे लोग वहां कार्यरत थे। इसमें सवाईसिंह साइट इंचार्ज पद पर
तथा लालाराम, जेठुदान, नखतसिंह देवड़ा, नखतसिंह भाटी, तथा छैलूदान गार्ड के पद पर पिछले लम्बे समय से
नियुक्त थे। वर्तमान से लॉकडाउन की पालना करने के कारण वे सभी घर पर थे। इस दौरान
सिक्युरिटी कम्पनी ने उन्हे बिना नोटिस व सूचना दिये निकाल दिया। युवाओ ने
उपखंड अधिकारी सिंह को बताया कि उनका पिछले तीन माह का पेमेंट भी बकाया पड़ा है, जो
जो उन्हे नहीं दिया जा रहा। लॉकडाउन की वजह से कम्पनी द्वारा निकालने व भुगतान नहीं
करने से उनके समक्ष आर्थिक संकट पैदा हो गया है।
युवाओ ने बताया कि आठ घंटे डयुटी के
बजाय 12 घंटे ड्यूटी करवा रहे थे। इसको लेकर वे पूर्व में भी उपखण्ड अधिकारी से
मिले थे। लेकिन कोई समाधान नही हुआ है। युवाओं ने ज्ञापन में बकाया पेमेंट दिलवाने
के साथ उन्हे पुनः रोजगार दिलाने की मांग की। साथ ही युवाओं ने चेतावनी भी दी कि
अगर उन्हे रोजगार नहीं मिला वे उक्त उक्त कम्पनी के मुख्यद्वारा को बंद कर उसके आगे
शांतिपूर्ण तरीके से धरना-प्रदर्शन करेगे।