Bap New s: कस्बा स्थित डॉ. बीआर अंबेडकर राजकीय छात्रावास बाप में सत्र 2020 -21 के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। छात्रावास अ...
Bap News: कस्बा
स्थित डॉ. बीआर अंबेडकर राजकीय छात्रावास बाप में सत्र 2020 -21 के लिए ऑनलाइन
प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। छात्रावास अधीक्षक रविंद्र सारण ने बताया कि ऑनलाइन
प्रवेश आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 18 जून हैं। छात्रावास में कुल 85 सीटे हैं।
उन्हाेने बताया कि पहली बार प्रवेश लेने वाले छात्र को ई-मित्र पर जाकर आवेदन करना
होगा। इस पर छात्र का किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लगेगा। आवेदन के समय आधार
कार्ड, भामाशाह, बीपीएल या आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास, बैंक खाता
कॉपी, अंकतालिका, चरित्र प्रमाण पत्र आदि साथ रखे।