Bap New s: राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर शाखा फलोदी के बैनर तले सोमवार को संगठन के जिलाध्यक्ष नेमाराम मेघवाल के नेतृत्व में उप जिला कलक्टर फ...
Bap News: राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर शाखा फलोदी के बैनर तले सोमवार को संगठन के जिलाध्यक्ष नेमाराम मेघवाल के नेतृत्व में उप जिला कलक्टर फलोदी को मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर रोस्टर रजिस्टर का संधारण होते तक शिक्षा विभाग में डीपीसी स्थगित करने की मांग की गई है।
ज्ञापन में पदोन्नति में रोस्टर नियमों की पालना करने तथा बैकलॉग भरने तक डीपीसी रोकने की मांग की गई है।राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर फलोदी शाखा के अध्यक्ष आसुराम परिहार ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न वर्ष 2020 - 21 की पदोन्नति के लिये कैलेंडर जारी किया गया है। जिसमें रोस्टर नियमों की पालना नही की गई है, तथा अनुसूचित जाति जनजाति के शिक्षकों का बैकलॉग भरे जाने हेतु निर्देश प्रदान नही किये गये है। जबकि कार्मिक विभाग राजस्थान सरकार द्वारा 29 मई 2020 को सभी विभागाध्यक्षों को पत्र जारी कर निर्देशित किया गया है, कि सीधी भर्ती एवं पदोन्नति में रोस्टर रजिस्टर संधारित कर बैकलॉग की पदों की गणना कर नियमानुसार बैकलॉग भरा जाये। विरोध प्रदर्शन के प्रारंभिक चरण में राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर द्वारा ज्ञापन सौंपे गये है।
इस अवसर पर मांगीलाल पूनड़, जगदीश लखानी, गौतमचंद पंवार, सुरेश मेघवाल, गिरधारीलाल, दुर्गाराम बिरठ, घेवरराम, दारमराम चौहान, बाबूलाल चौहान, अजमलराम बामणियां, धर्माराम इणखिया, दुर्गाराम, नींबूराम जयपाल, भागीरथ, हमीराराम, छगनाराम, फूलाराम भाटिया, माणकराम, खुशालाराम, किशोर जयपाल, हीराराम चौहान, राजूराम, सुरेश सहित कई शिक्षक थे।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट