Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

राव हमीरसिंह तालाब पर जल संरक्षण का कार्य जारी

जेसीबी से हो रही खुदाई Bap New s:  ( अशोक कुमार मेघवाल ) फलोदी उपखंड मुख्यालय के पास कुंडल गांव के पास स्थित राव हमीर सिंह तालाब प...

जेसीबी से हो रही खुदाई
Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल )
फलोदी उपखंड मुख्यालय के पास कुंडल गांव के पास स्थित राव हमीर सिंह तालाब पर पिछली 9 जून से खुदाई का कार्य चल रहा है। खुदाई स्थल पर मौजूद विक्रम सिंह रामावत ने बताया की समस्त महाजन संस्थान मुम्बई ने बिना किराये जेसीबी मशीन उपलब्ध करवाई है, उसमें स्वयं तथा अन्य ग्रामीणों के सहयोग से डीजल भरवाकर तालाब की खुदाई का कार्य चल रहा है। 
खुदाई का कार्य 30 जून तक चलेगा। इस संस्था के द्वारा गत वर्ष भी जेसीबी मशीन उपलब्ध करवाई गई थी। गत वर्ष बारिश में जो पानी आया वह 9 माह तक इस तालाब में रहा है। जिससे कई पशु- पक्षियों को इसका लाभ मिला। अभी जो खुदाई का कार्य चल रहा है उसके बाद यदि अच्छी बरसात होती है उसमें 12 महीने पानी रहने की प्रबल संभावना है।मुंबई से समस्त महाजन की टीम के सुजीत ठाकुर व डूंगर रंगाला ने तालाब पर चल रहे कार्यो का सर्वे किया। 
फलोदी से समाज सेवी विजय पालीवाल एवं रविंद्र कुमार जैन भी इस मौके पर उपस्थित रहे। समस्त महाजन के मैनेजिंग ट्रस्टी गिरीश शाह एवं फाउंडर ट्रस्टी देवेंद्र जैन के माध्यम से पिछले लंबे समय से जल संरक्षण, गोचर विकास तथा गौशालाओं के स्वावलंबन हेतु जेसीबी मशीन बिना किराये उपलब्ध करवाई जाती है। राजस्थान में विभिन्न स्थानों पर इस प्रकार के कार्य अभी चल रहे है। नटवरलाल थानवी, हरनारायण सोनी, पुखराज जैन, खुशालचंद जैन, हीराराम गोदारा, मांगीलाल पारासरिया, गौतमचंद जैन आदि विभिन्न स्थानों पर चल रहे सेवा कार्यो की निगरानी कर रहे है।