Bap New s: नगर पालिका मंडल फलोदी फलोदी द्वारा रविवार को मलार रोड में पर केशव नगर के पास स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र के पास में हो रखे अवैध ...
Bap News: नगर पालिका मंडल फलोदी फलोदी द्वारा रविवार को मलार रोड में पर केशव नगर के पास स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र के पास में हो रखे अवैध अतिक्रमण को हटाकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। नगर पालिका मंडल फलोदी के अधिषाशी अधिकारी अनिल कुमार विश्नोई के निर्देशन में अतिक्रमण दस्ता प्रभारी प्रेम गुचिया, जयप्रकाश रंगा, जेसीबी चालक हुकमीचंद शर्मा, देवपुरी, जगदीश शर्मा, नवीन गुचिया, पुखराज भार्गव आदि ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में सहयोग किया।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट