Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

                 ज्ञापन देते लिपिक Bap New s:  फलोदी उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन राजस्थान उप श...

                 ज्ञापन देते लिपिक

Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन राजस्थान उप शाखा फलोदी के अध्यक्ष सुगनसिंह भाटी के नेतृत्व में कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त तथा विशिष्ठ शासन सचिव एवं निदेशक पंचायतीराज विभाग के नाम का ज्ञापन विकास अधिकारी ललित कुमार गर्ग को सौंपा।
इस अवसर पर फलोदी ब्लाॅक के अध्यक्ष सुगनसिंह भाटी, मनीष कुमार सुथार, महेश व्यास, ईमरती देवी, हरीराम बैनिवाल, नवीन जोशी सहित अन्य कार्मिक उपस्थित थे। ज्ञापन में ग्राम पंचायतों में तैनात कनिष्ठ सहायकों का जाॅब चार्ट तैयार करने तथा बार-बार पदस्थापन नही बदलने की मांग की गई है।
अध्यक्ष सुगनसिंह ने बताया कि कनिष्ठ लिपिकों के संबंध में सरकार पक्षपातपूर्ण नीति अपना रही है, जिसके चलते कनिष्ठ लिपिकों में रोष व्याप्त है। भाटी ने बताया कि कनिष्ठ लिपिकों की मूल नियुक्ति नरेगा के लिये हुई है, लेकिन नरेगा कार्य के अलावा दर्जनों तरह के अन्य कार्य कनिष्ठ लिपिकों से करवायें जा रहे है जो विधिक रूप से उचित नही है।

फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट