Bap New s: (अशोक कुमार मेघवाल ) फलोदी कस्बे के जागरूक युवक धर्मेन्द्र कुमार सोनी अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी को ज्ञापन देकर फलोदी थाने के...
Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल )
फलोदी कस्बे के जागरूक युवक धर्मेन्द्र कुमार सोनी अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी को ज्ञापन देकर फलोदी थाने के आगे 22 जून सोमवार से बेमियादी अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है। एडीएम को सौंपे ज्ञापन में सोनी ने बताया कि 20 मई को फलोदी पुलिस ने एक वाहन से जर्दे का जखीरा बरामद किया था। इस वाहन पर अनाधिकृत रूप से प्रेस शब्द लिखा हुआ था, जिसे बाद में हटा दिया गया था।
इस संबंध में उसी दिन एडीएम, एसडीएम तथा फलोदी एसएचओ को ज्ञापन सौंपा गया था। जिसमें प्रेस शब्द के दुरूपयोग को लेकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाने की मांग की गई थी। लेकिन आज तक इस संबंध में उचित कार्रवाई नही हुई है। जिसके विरोध में सोमवार 22 जून से फलोदी थाने के आगे बेमियादी अनशन शुरू किया जायेगा। ज्ञापन देने के दौरान अन्य कई जागरूक नागरिक भी उपस्थित थे।