Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बिरठ की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर कल

Bap New s: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी के ब्लड बैंक में रविवार को राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर उप शाखा देचू के प...

Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी के ब्लड बैंक में रविवार को राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर उप शाखा देचू के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ शिक्षक नेता दुर्गाराम बिरठ की माता
स्वर्गीय श्रीमती जेती देवी बिरठ की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन प्रात: 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक किया जायेगा।
शिक्षक नेता दुर्गाराम बिरठ ने बताया कि इस दौरान विभिन्न ब्लाॅक के रक्तदाता शिविर में उपस्थित रहकर रक्तदान करेगें। रक्तदान शिविर के समापन के अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करेगें।

फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट