Bap New s: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलोदी में शुक्रवार को सुबह 8.30 बजे मोहिनी मंच सभागार हाल में गर्भ...
Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलोदी में शुक्रवार को सुबह 8.30 बजे मोहिनी मंच सभागार हाल में गर्भवती महिलाओं तथा 10.30 बजे प्रवासी नागरिकों के कोविड-19 की जांच के लिये सैंपल लिये गये।उप जिला कलक्टर फलोदी यशपाल आहुजा ने बताया इस दौरान 9 गर्भवती महिलाओं तथा 175 प्रवासी नागरिकों के सैंपल लिये गये है।
सैंपलिंग कार्य में बीसीएमएचओ फलोदी ऑफिस की टीम सहयोग ने किया। इस दौरान बीसीएमएचओ डाॅ. महावीर सिंह भाटी, डाॅ.राजेश सुथार, वासुदेव सोनी, हिमांशु आसदेव, राजेश कुमार शर्मा आदि ने सराहनीय सहयोग दिया। मेल नर्स वासुदेव सोनी ने बताया कि कोविड-19 की जांच के लिये सैंपल मेडिकल कॉलेज जोधपुर भेजे गये है।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट