Bap New s: फलोदी नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को विधुत लाईनों के रख-रखाव के चलते विधुत आपूर्ति बंद रहेगी...
Bap News: फलोदी नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को विधुत लाईनों के रख-रखाव के चलते विधुत आपूर्ति बंद रहेगी। 220 केवी फलोदी जीएसएस से निकलने वाले 33 केवी के सभी फीडर सुबह 5 से 8 बजे तक लाइन रख-रखाव के कारण बंद रहेंगे जिससे चलते फलोदी शहर, खीचन, मोखेरी, कुंडल, लोर्डिया, जालोड़ा, सदावता, एका भाटिया तथा उससे जुड़े सभी गांवो की सप्लाई बंद रहेगी।
यह जानकारी डिस्काॅम फलोदी के सहायक अभियंता ग्रामीण धनराज लटियाल, कनिष्ठ अभियन्ता ओम प्रकाश जयपाल एवं अरविन्द पंवार ने दी है।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट