Bap New s: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर शनिवार को स्वर्णकार समाज ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी भगवान लाल सोनी के एडीजी से पदोन्नत होकर डीजी बनने पर ख...
Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर शनिवार को स्वर्णकार समाज ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी भगवान लाल सोनी के एडीजी से पदोन्नत होकर डीजी बनने पर खुशी व्यक्त करते हुये बधाईयां दी गई।
डीजीपी बीएल सोनी |
मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल सोनी, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सोनी, हस्तकला संस्थान अध्यक्ष जेठमल सोनी, पार्षद ओमप्रकाश सोनी, जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती झनकारी देवी सोनी, पूर्व युवा प्रकोष्ठ सचिव नरेन्द सोनी, सन्तोष सोनी, दिनेश सोनी, मदन सोनी, राधाकिशन सोनी, गौतमचंद सोनी, देवकिशन सोनी, रवि सोनी, जसराज सोनी, संतोष सोनी, राजेश सोनी, ईश्वरचंद सोनी, सुरेश कुमार सोनी, पार्षद चतुर्भुज सोनी, वासुदेव सोनी, डाॅ.भागीरथ सोनी आदि ने खुशी व्यक्त करते हुये राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बीएल सोनी जोधपुर जिले के मूल निवासी है तथा देश के बेहद होनहार आईपीएस ऑफिसर्स में इनकी गिनती होती है।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट