Bap News : मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित एनएमएमएस परीक्षा में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बाप के छात्र महेश राठी पुत्र शि...
Bap News: मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित एनएमएमएस परीक्षा में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बाप के छात्र महेश राठी पुत्र शिवरतन राठी ने जोधपुर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजीव कुमावत ने बताया कि लगातार 3 वर्षो से इस विद्यालय के छात्र चयनित हो रहे है। इस बार पंचायत समिति के कुल 19 बच्चों का चयन हुआ हैं। जिसमें से 12 बच्चे इस विद्यालय के ही हैं। छात्र महेश राठी ने 200 में से 141 अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान हासिल किया हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा राजकीय विद्यालय में नियमानुसार अध्ययन करने व परीक्षा परिणाम के आधार पर कक्षा 9, 10, 11 व 12 चार वर्ष तक प्रति वर्ष 12 हजार रूपये कुल 48 हजार रूपये की छात्रवृति दी जाती हैं। प्रधानाचार्य विनोद कुमार विश्नोई सहित विद्यालय स्टाफ दुर्गाराम सुथार, फरसाराम, मालाराम, जगदीश, श्रवण कुमार ने खुशी जाते हुए छात्र को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।