Bap New s: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को उप जिला कलक्टर कार्यालय एवं फलोदी तहसीलदार कार्यालय में निदेशालय यूनानी चिकित्सा विभाग जयपुर ...
Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को उप जिला कलक्टर कार्यालय एवं फलोदी तहसीलदार कार्यालय में निदेशालय यूनानी चिकित्सा विभाग जयपुर के आदेशानुसार यूनानी चिकित्सा पद्धति से तैयार किये गये जोशान्दा का तथा इम्यूनिटी बूस्टर मेडिसिन का वितरण एसडीएम यशपाल आहुजा सानिध्य में एवं यूनानी मेडिकल ऑफिसर सीएचसी फलोदी डाॅ.अब्दुर रऊफ कासमी, राजकीय यूनानी चिकित्सालय ननेऊ के मेडिकल ऑफिसर डाॅ. जमालुद्दीन सिंधी के निर्देशन में किया गया।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये एसडीएम फलोदी यशपाल आहुजा ने कहा कि यूनानी चिकित्सा पद्धति बहुत ही प्राचीन एवं विश्वसनीय चिकित्सा पद्धति है। इस पद्धति से तैयार किये किये पेय जोशान्दा के उपयोग से व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढोतरी होती है, जो कोरोना वायरस से बचाव के लिये वाॅरियर्स के लिये मददगार साबित होती है। उन्होंने यूनानी चिकित्सा पद्धति के चिकित्सा अधिकारियों से जोशान्दा का ज्यादा से ज्यादा वितरण करने का आह्वान किया। इस अवसर पर सुरेश बिस्सा, मनीष सुथार, अश्विनी जीनगर, मोहनलाल जीनगर, अनिल कुमार राणा, प्रतापसिंह सहित अन्य कार्मिक उपस्थित थे।
अंत में यूनानी मेडिकल ऑफिसर डाॅ.जमालुद्दीन सिंधी ने आभार व्यक्त किया है। इस दौरान 200 लोगों को जोशान्दा पिलाया गया तथा 27 लोगों को इम्यूनिटी बूस्टर मेडिसिन का वितरण किया गया।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट