बेटों को बनाया डॉक्टर , प्रिंसीपल व पटवारी, 2 बेटे व 4 पोते डॉक्टर Bap New s: /लोहावट लोहावट क्षेत्र के भजन नगर निवासी किसान बुधरर...
बेटों को बनाया डॉक्टर , प्रिंसीपल व पटवारी,
2 बेटे व 4 पोते डॉक्टर
Bap News:/लोहावट
लोहावट क्षेत्र के भजन नगर निवासी किसान बुधरराम पंवार खुद तो अनपढ़ है,
लेकिन उन्होंने शिक्षा का महत्व बखूबी समझा। पंवार ने अपने बेटों व पोतों को पढाकर प्रिंसीपल, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, प्रधानाध्यापक व पटवारी बनाया। बुधरराम के बेटे मोहनलाल व भागीरथ राम प्रिंसीपल, चुतराराम प्रधानाध्यापक, बाबू लाल फार्मासिस्ट, डॉक्टर फरसाराम वरिष्ठ सर्जन, डॉक्टर गोपेश यूरोलॉजिस्ट , ओमप्रकाश पटवारी व जयकिशन एलआईसी का कार्य करते है ।
डॉक्टर फरसाराम बालोतरा में विश्नोई हास्पीटल एण्ड सर्जिकल सेंटर का संचालन कर रहे हैं। दोनों डॉक्टर भाई कई सामाजिक व शैक्षणिक संस्थानों से जुड़कर सामाजिक सरोकार भी निभा रहे है ।
बुधरराम के पोते राजेश व अशोक फार्मासिस्ट, हनुमान लेब टेक्नीशियन, डॉक्टर जगदीश डेंटिस्ट, सुनील व कुलदीप एमबीबीएस व धर्मेंद्र बीएचएमएस कर रहे है । इसके साथ ही पुत्रवधु पुष्पा विश्नोई हास्पीटल की डायरेक्टर व सुशीला जीएनएम है । बुधरराम कहते है कि वो पुराने समय में पढ नहीं सके लेकिन अपने बेटों को पढाया। वो कहते है कि आज के समय मेे शिक्षा ही सबकुछ हैं।