Bap New s: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर गुरूवार को एसडीएम कार्यालय के आगे फलोदी अधिवक्ता संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट मनोज पुरोहित के नेतृत्व...
Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर गुरूवार को एसडीएम कार्यालय के आगे फलोदी अधिवक्ता संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट मनोज पुरोहित के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों पर कायराना हमला करने के विरोध में चीनी राष्ट्रपति का फोटो एवं झंडा जलाया गया तथा चीनी सामान के बहिष्कार की शपथ लेते हुये हमले में शहीद हुये भारतीय सेना के जवानों को मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की। इस अवसर पर फलोदी अधिवक्ता संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट मनोज पुरोहित, कोषाध्यक्ष दीपक गौड़, ललित जोशी भूपेंद्र भार्गव, शंकुन्तला पुरोहित, विजय ओझा, मनोज राजपुरोहित, विकास चौधरी, रईसुदीन, नरपत भार्गव, हितेश जैन, सवाई जोशी, अशोक सुथार सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट