Bap New s: राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ फलोदी के सभाध्यक्ष रेंवतलाल लीलावत ने बताया कि राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मच...
Bap News: राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ फलोदी के सभाध्यक्ष रेंवतलाल लीलावत ने बताया कि राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री शम्भूसिंह मेड़तिया,प्रदेश संयुक्त मंत्री भंवराराम जाखड़, प्रदेश महिला संयोजिका बेबी नंदा, जिला कार्यकारिणी के
सभाध्यक्ष सुखराम डारा,जिला अध्यक्ष संतोक सिंह सिणली, जिला मंत्री महेंद्र चौधरी, समस्त पदाधिकारी जिला टीम, ब्लॉक टीम के संयुक्त नेतृत्व में शिक्षकों की विभिन्न विभागीय समस्याओं के निस्तारण हेतु आगामी सप्ताह में एक अभियान चला कर शिक्षकों की सेवा सबंधी समस्या का हल करने का प्रयास किया जायेगा।
शिक्षक अपनी सेवा सबंधित समस्यायें ब्लॉक कार्यकारिणी द्वारा जिला कार्यकारिणी को प्रेषित करे। लीलावत ने बताया कि जिन शिक्षकों के सेवा सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या है वो अपनी समस्यायें ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमप्रकाश विश्नोई तथा सभाध्यक्ष रेंवतलाल लीलावत को बतायें तथा सम्बधित दस्तावेज सहित दो दिन में जमा करवायें ताकि समस्या के समाधान का प्रयास किया जा सके।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट