Bap New s: फलोदी कस्बे में जोधपुर चौराहे के पास स्थित अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय फलोदी के परिसर में लायंस क्लब फलोदी मरुवीरा एवं समर्पण ...
Bap News: फलोदी कस्बे में जोधपुर चौराहे के पास स्थित अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय फलोदी के परिसर में लायंस क्लब फलोदी मरुवीरा एवं समर्पण सेवा ग्रुप द्वारा फलोदी के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना वायरस से बचाव के लिये सेवायें देने वाले प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर फलोदी के अतिरिक्त जिला कलक्टर हाकम खान, एसपी फलोदी लक्ष्मीनारायण शर्मा, उप जिला कलक्टर यशपाल आहुजा, पुलिस उप अधीक्षक फलोदी पारस सोनी, फलोदी थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह जाखड़, बीसीएमएचओ डाॅ.राजेश सुथार, विकास अधिकारी ललित कुमार गर्ग, ईओ अनिल कुमार विश्नोई, जिला उद्योग केंद्र फलोदी की महाप्रबंधक श्रीमती अंजुला आसदेव सहित अन्य कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों का साफा तथा माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किये गये।
इस अवसर पर सभी को सेनेटाईजर, फेस मास्क तथा काढा वितरित किया गया। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान ने कहा कि कोवाड-19 में प्रशासन, पुलिस, चिकित्साकर्मी तथा पालिका कर्मियों के संयुक्त प्रयासो से फलोदी अब तक कोरोना वायरस से मुक्त रहा है। आपने सभी नागरिकों से आगामी दिनों में भी प्रशासन का सक्रिय सहयोग करने की अपील की है। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये उप जिला कलक्टर यशपाल आहुजा ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना ही सभी को कोरोना से बचा सकती है। लाॅकडाउन में ज्यादा छूट मिलने से जनता की व्यक्तिगत जिम्मेवारी ज्यादा बढ़ गई है। लायंस क्लब फलोदी की अध्यक्ष श्रीमती सुलेखा गाड़ोदिया तथा समर्पण सेवा ग्रुप फलोदी की अध्यक्ष मीनाक्षी गोलेच्छा ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुये विश्वास दिलाया कि लांयस क्लब फलोदी मरूवीरा तथा समर्पण सेवा ग्रुप फलोदी जरूरतमंदो की मदद के लिये सदैव तत्पर रहेगें। इस अवसर पर लायन इंदु अग्रवाल, पंकज थानवी, राजकुमार पुरोहित, मीना गाड़ोदिया, प्रेमा गाड़ोदिया, अनुभा गाड़ोदिया, योगिता पुरोहित, उषा थानवी, कांता पंवार, डॉ. मधु शर्मा, नीरज कंवर शेखावत, अनामिका थानवी, डॉ. शिवांगी थानवी, अश्विनी बोहरा, शांता, मंजू कोचर, नेहा,पूजा, उर्वशी, मानसी पूजा भार्गव, नेहा, योगिता पुरोहित, अनामिका थानवी पायल, निकिता, संदीप शर्मा, दलपत आदि उपस्थित रहे। इस दौरान नन्ही कोरोना वाॅरियर्स हेजल थानवी ने लाॅकडाउन अवधि में बनाई अपने द्वारा गई आकर्षक पेटिंग से अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर फलोदी पालिका क्षेत्र में सोडियम हाईपोक्लोराईट का छिड़काव करने वाले सफाई कर्मचारियों को पीपीई किट देकर सम्मानित किया गया तथा मजदूरों को राशन सामग्री भी वितरित की गई।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट