Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

ग्राम विकास अधिकारियों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन देते ग्राम विकास अधिकारी Bap New s:   फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित पंचायत समिति फलोदी के कार्यालय में गुरूवार को राजस्थान ग्राम...

ज्ञापन देते ग्राम विकास अधिकारी
Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित पंचायत समिति फलोदी के कार्यालय में गुरूवार को राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ उप शाखा फलोदी पदाधिकारियों द्वारा बीडीओ ललित कुमार गर्ग को ज्ञापन सौंपा गया।
बीडीओ को सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान समय में चल रहे मनरेगा कार्यो पर सरकार ने फेस मास्क, साबुन, सेनेटाईजर, पानी, छाया आदि उपलब्ध करवाने के लिये आदेश जारी किया है। लेकिन मनरेगा कार्यो पर प्रशासनिक मद में बजट नही होते के चलते ग्राम विकास अधिकारियों को इन व्यवस्थाओं को जुटाने में भारी परेशानियों से रूबरू होना पड़ रहा है। इस संबंध में पहले भी संगठन द्वारा जयपुर स्तर विभाग के विभाग के उच्चाधिकारियों को ज्ञापन दिया गया था। जिसे उच्चाधिकारियों द्वारा सभी जिला कलक्टर को भिजवाया गया था। लेकिन अभी तक उल्लेखित बिंदुओं पर उचित कार्रवाई नही हुई है। जिसके चलते ग्राम विकास अधिकारियों में रोष व्याप्त है।
अध्यक्ष प्रेमरतन दवे ने बताया कि आयुक्त ईजीएस द्वारा पिछले दिनों मनरेगा कार्यो का औचक निरीक्षण करने के आदेश दिये गये है। जिसमे मनरेगा कार्यो पर कमियां पाये जाने पर कार्रवाई करने की बात कही गई है। लेकिन प्रशासनिक मद में बजट नही होने के चलते संबधित ग्राम विकास अधिकारी मनरेगा कार्यो पर फेस मास्क, साबुन, सेनेटाईजर, छाया, पानी आदि उपलब्ध करवाने में असमर्थ है।
ज्ञापन साैंपते समय फलोदी शाखा अध्यक्ष प्रेमरतन दवे, जिला प्रतिनिधि दिनेश तंवर, ग्राम विकास अधिकारी बहादुर सिंह, प्रीतपाल कपूर, थिरपाल पालीवाल, भूराराम, अजय कुमार, हंसराज, जंसवताराम, राजेश, लेखराज सैनी, धनराज शर्मा, विजयराज बाना, अश्विनी त्रिवेदी, हिम्मतराज, दिनेश विश्नोई, ओमप्रकाश, सुखराम, अनिल जागिंड़, पंकज जागिंड़, भंवरलाल आदि उपस्थित थे।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट