Bap New s: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर शनिवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय एवं फलोदी बीसीएमएचओ खंड कार्यालय में निदेशालय यूनानी चिकित्सा वि...
Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर शनिवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय एवं फलोदी बीसीएमएचओ खंड कार्यालय में निदेशालय यूनानी चिकित्सा विभाग जयपुर के आदेशानुसार यूनानी चिकित्सा पद्धति से तैयार किये गये जोशान्दा का तथा इम्यूनिटी बूस्टर मेडिसिन का वितरण एडीएम फलोदी हाकम खान के सानिध्य में एवं यूनानी मेडिकल ऑफिसर सीएचसी फलोदी डाॅ.अब्दुर रऊफ कासमी, राजकीय यूनानी चिकित्सालय ननेऊ के मेडिकल ऑफिसर डाॅ.जमालुद्दीन सिंधी के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये एडीएम फलोदी हाकम खान ने कहा कि यूनानी चिकित्सा पद्धति बहुत ही प्राचीन एवं विश्वसनीय चिकित्सा पद्धति है। इस पद्धति से तैयार किये किये पेय जोशान्दा के उपयोग से व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढोतरी होती है, जो कोरोना वायरस से बचाव के लिये मददगार साबित होती है। उन्होंने यूनानी पद्धति के चिकित्सा अधिकारियों से जोशान्दा का ज्यादा से ज्यादा वितरण करने का आह्वान किया। इस अवसर पर बीसीएमएचओ डाॅ.राजेश सुथार, शिक्षक बाबूलाल गंढेर, अशोक कुमार मेघवाल, सीपी कटारिया, किशनलाल लीलड़, भींयाराम परिहार, शैलेन्द्र पालीवाल, प्रकाश पालीवाल, सरपंच मोहम्मद अली ननेऊ, उज्जैर अहमद, अकरम, मेहरदीन, देवाराम, हरिसिंह, वासुदेव सोनी सहित अन्य कार्मिक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। अंत में यूनानी मेडिकल ऑफिसर डाॅ. जमालुद्दीन सिंधी ने आभार व्यक्त किया।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट