Bap New s: उपखंड मुख्यालय पर स्थित डाॅ.भीमराव अम्बेडकर राजकीय छात्रावास के अधीक्षक रविन्द्र कुमार सारण को कोरोना महामारी के दौरान आपदा प्रब...
सारण के सम्मानित होने पर उपखंड अधिकारी महावीरसिंह, तहसीलदार हुक्मीचंद तंवर, विकास अधिकारी धनदान देथा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारीता विभाग उप निदेशक अनिल व्यास, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आरएएस रमेशचंद्र पंवार, बीसीएमओ डॉ. दाऊलाल चौहान, समता सैनिक दल प्रदेश के महासचिव एडवोकेट गोरधन जयपाल, सामाजिक न्याय केन्द्र प्रभारी अशोक कुमार मेघवाल, समता सैनिक दल शाखा अध्यक्ष गणपत भाट, मुख्य- महासचिव रामचंद्र पंवार, हीरालाल गहलोत, केशुराम मेघवाल केके सिड्ड, पूर्व उप सरपंच कुंदन मेघवाल, रेंवतराम तंवर कानासर, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष इस्लाम खान, अयूब खान, अनीस खान, प्रधानाचार्य देवीलाल लीलावत, भागीरथ राम मेघवाल, पूर्णमल रैगर, फौजी किसनाराम बारूपाल खेतसर व पुरखाराम पुनड़ आदि ने खुशी व्यक्त की है।