Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

आसदेव परिवार के पांच सदस्य कोरोना वाॅरियर्स के तौर पर दे रहे है सेवायें

आसदेव परिवार के पांच सदस्य कोरोना वाॅरियर्स Bap New s: अशोक कुमार मेघवाल की विशेष रिपोर्ट फलोदी उपखंड मुख्यालय पर रहने वाले आसदेव परिवार के ...

आसदेव परिवार के पांच सदस्य कोरोना वाॅरियर्स

Bap News: अशोक कुमार मेघवाल की विशेष रिपोर्ट
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर रहने वाले आसदेव परिवार के पांच सदस्य पिछले ढाई महिनों से लगातार कोविड-19 में कोरोना वाॅरियर्स के तौर पर जनता के बीच रहकर सेवायें देने में जुटे हुये है। वरिष्ठ शिक्षक गणेश कुमार आसदेव जो राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छीला में पदस्थापित है, तथा वर्तमान में फलोदी एडीएम ऑफिस में कोविड-19 के कंट्रोल रूम में सेवायें दे रहे है। 
गणेश कुमार आसदेव के पुत्र दीपक आसदेव जो राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गौशाला में शिक्षक के पद पर नियुक्त है, तथा पिछले लंबे समय से लगातार बीएलओ के रूप में वार्ड नंबर 30 में सेवायें दे रहे है। इसी प्रकार गणेश कुमार आसदेव के पुत्र हिमांशु आसदेव जो सांवरीज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लैब टेक्नीशियन है तथा जोधपुर जिला मुख्यालय पर कड़ी ड्यूटी देने के बाद अब कोविड-19 में दो महिने से लगातार सैंपलिंग कार्य में जुटे हुये है। 
गणेश कुमार आसदेव के भतीज डाॅ.राजेश कुमार सुथार फलोदी में ब्लॉक चीफ मेडिकल ऑफिसर का कार्य करते हुये कोविड-19 में लगातार अपनी टीम के साथ फलोदी, लोहावट, आऊ, देचू क्षेत्र में सेवायें दे रहे है, तथा अपने अधीन आने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डाॅक्टर्स तथा नर्सिंग कर्मियों को बेहतरीन कार्य करने के लिये प्रोत्साहित कर रहे है। गणेश कुमार आसदेव के भतीज नरेंद्र कुमार आसदेव फलोदी सीएचसी में असिस्टेंट रेडियोग्राफर के पद पर कार्य करते हुये कोविड-19 में लगातार अपनी सेवायें दे रहे है।
आसदेव परिवार द्वारा कोरोना वाॅरियर्स के तौर पर सेवायें देने पर एडीएम हाकम खान, एसडीएम यशपाल आहुजा, डाॅ.महावीर सिंह भाटी, डाॅ.मधु शर्मा, डाॅ.मुकेश कुमार सुथार, डाॅ.हेमंत कुमार, समाज सेवी मोहनलाल मोखा, मधुकर मोखा, सूरजमल डोयल, सुरेश आसदेव, डाॅ. भागीरथ सोनी, वासुदेव सोनी, समाज सेवी जेठमल, गोवर्धन नागल, राणुलाल, चैनसुख, रामचंद्र, नथमल, मोतीलाल, नेमीचंद, शिक्षाविद यागचंद, कंवरलाल,  मोहनलाल आसदेव आदि ने सराहना की है।