Bap New s: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी में पदस्थापित आयुष चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मुकेश सुथार को कोविड-19 में क्व...
Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी में पदस्थापित आयुष चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मुकेश सुथार को कोविड-19 में क्वारेंटाइन सेंटर जोधपुर में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का इलाज करने तथा सराहनीय सेवायें देने पर जिला कलक्टर जोधपुर प्रकाश राजपुरोहित ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया है।
-डाॅ.मुकेश कुमार सुथार |
फलोदी आयुष चिकित्साधिकारी डाॅ. सुथार के सम्मानित होने पर शिक्षाविद् यागचन्द नागल, जेठमल आसदेव, माणकलाल सुथार, दिलीप नागल, एसपी चांडा, डॉ. प्रेमप्रकाश सुथार, डॉ. सुनिल विश्नोई, राखी शर्मा, भूपत सिंह, राजेश कुमार शर्मा, आंनद शर्मा, दिनेश सुथार, अनिल डोयल, हीरालाल सुथार, रामेश्वर लाल सुथार, खेताराम, भंवरलाल, डॉ. शिवमंगल नागल, नित्य मंगल नागल आदि ने खुशी जाहिर की है।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट