Bap New s: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर बुधवार को स्वर्णकार युवा प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सोनी के नेतृत्व में बुधवार को मुख्यमंत...
Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर बुधवार को स्वर्णकार युवा प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सोनी के नेतृत्व में बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम का ज्ञापन उप जिला कलक्टर फलोदी को सौंपकर पिछले दिनों बालेसर उपखंड क्षेत्र के केतु गांव में मोहनलाल सोनी की ज्वैलर्स की दुकान में घुसकर मारपीट तथा लूटपाट करने तथा बीच बचाव के लिये मौके पर आये सरपंच तथा पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट करने के सभी नामजद आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने तथा ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाने की मांग की है।
इस अवसर पर सुनील कुमार सोनी, पार्षद ओमप्रकाश सोनी, संतोष सोनी, नरेंद्र सोनी, जेठमल सोनी, प्रेम सोनी, तुलसीराम सोनी, राधाकिशन सोनी, शांतिलाल सोनी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। ज्ञापन में ऐसी वारदातों पर अंकुश लगाने तथा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है ताकि ज्वैलर्स निर्भिक होकर अपना व्यवसाय कर सके।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट