Bap New s: कस्बा स्थित आंगनवाडी केंद्र नंबर 2 तथा तेलियो की ढाणी आंगनवाड़ी केंद्र पर गुरूवार को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। स...
Bap News: कस्बा
स्थित आंगनवाडी केंद्र नंबर 2 तथा तेलियो की ढाणी आंगनवाड़ी केंद्र पर गुरूवार को मातृ
एवं शिशु स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। सीएचसी प्रभारी डॉ. प्रियंका पुरेाहित ने दोनो
आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया तथा उपस्थित महिलाओं को स्वास्थ्य विभाग संबधी
जानकारी दी गई।
डॉ. पुरेाहित ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 2 पर 9 गर्भवती महिलाओं
तथा 12 बच्चों के टीके लगाए गए। तेलियों की ढाणी आंगनवाड़ी केंद्र में 15 गर्भवती महिलाओं
तथा 8 बच्चों के टीके लगाए गए। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी आदि मौजुद
थी।