हरी झंडी दिखाते आहुजा Bap New s: (अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम फलोदी के केंद्रीय...
![]() |
हरी झंडी दिखाते आहुजा |
Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम फलोदी के केंद्रीय बस स्टैंड पर मंगलवार को सुबह 11बजे उप जिला कलक्टर यशपाल एवं इंसिडेंट कंमाडर यशपाल आहुजा ने मोक्ष कलश यात्रा बस को हरी झंडी दिखाकर हरिद्वार के लिये रवाना किया,बस को रवाना करने से पूर्व आहुजा ने सभी यात्रियों तथा चालक एवं परिचालक को कोविड-19 के तहत चल रहे जन जागृति अभियान के तहत फेस मास्क लगाने, नियमित रूप से हाथ होने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर रोडवेज डिपो फलोदी के मुख्य प्रबंधक ओमप्रकाश पालीवाल, यातायात प्रबंधक हामिद अली, नगर पालिका मंडल फलोदी के अधिषाशी अधिकारी अनिल कुमार विश्नोई, समाज सेवी महेंद्र जैन बोथरा सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।