Bap New s: ( अशोक कुमार मेघवाल ) फलोदी उपखंड मुख्यालय पर आईजीएनपी काॅलोनी स्थित बीसीएमएचओ ऑफिस में श्री दामोदर थानवी फाउंडेशन ट्रस...
Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल )
इस कैबिन के उपयोग से कोविड-19 का सैंपल लेते समय चिकित्साकर्मी को पीपीई किट का उपयोग करने की आवश्यकता नही रहती है। जिसके चलते कम समय में अधिक से अधिक व्यक्तियों के सैंपल संकलित किये जा सकते है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर डाॅ. मंडा ने कोरोना महामारी में स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक क्षेत्र में सेवायें देने वाले 22 कोरोना वाॅरियर्स को दामोदर थानवी फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सीएमएचओ डाॅ.मंडा ने कोरोना टैस्टिंग कैबिन की बनावट एवं गुणवत्ता की तारीफ करते हुये ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया तथा कोरोना महामारी में सराहनीय सेवायें देने पर स्थानीय चिकित्साकर्मियों की सराहना की। इस अवसर फलोदी बीसीएमएचओ डाॅ. महावीर सिंह भाटी, डाॅ. राजेश सुथार, डाॅ. हेमंत कुमार, खान खेरिया, डाॅ. चैनसुख सोनी, वासुदेव सोनी, राजेश कुमार शर्मा, आदेश कुमार त्रिवेदी, हिमांशु आसदेव, ट्रस्टी रमेश थानवी, एडवोकेट श्रीगोपाल व्यास, मधुकर मोखा, अश्विन व्यास, भारत थानवी, श्याम थानवी, गौरव पुरोहित, वर्षा पुरोहित, चंद्रप्रकाश थानवी सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दिलीप कुमार व्यास ने किया।