bap New s: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी का गुरूवार को उप निदेशक जोधपुर जोन एवं कोविड-19 जिला प्रभारी डाॅ. सुनील ...
bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी का गुरूवार को उप निदेशक जोधपुर जोन एवं कोविड-19 जिला प्रभारी डाॅ. सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने दौरा कर व्यवस्थाएं देखी एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश प्रदान किये।
डाॅ. बिष्ट ने अस्पताल की पीएमओ डाॅ. मधु शर्मा सहित समस्त चिकित्सकों एवं नर्सिग प्रभारी एसपी चांडा आदि के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। डाॅ. बिष्ट ने चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को सभी चिकित्सकों को पर्याप्त पल्स आक्सीमीटर उपलब्ध करवाने के निर्देश देते हुए एनसीडी विभाग को सभी मधुमेह एवं ब्लड प्रेशर के उम्र दराज रोगियों का विशेष ध्यान रखते हुए रिकार्ड संधारण सम्बंधी निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त लाॅकडाउन के कारण टीकों से वंचित रहे बच्चों का टीकाकरण करने के लिये टीकाकरण सप्ताह में दो दिन करने का आदेश भी दिया। इस दौरान प्रोत्साहन राशि के भुगतान के संबंध में नर्सिंग कर्मचारी नेता एसपी चांडा, दिनेश रंगा, लैब तकनीशियन सुरेश माली, अमित शर्मा, अशोक सोनी तथा संविदाकर्मियों ने डाॅ. बिष्ट से अविलम्ब भुगतान करवाने की मांग की।
उप निदेशक डाॅ.बिष्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों से उसी समय बात कर भरोसा दिलाया की समस्या का समाधान शीघ्र कर दिया जायेगा।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट