Bap New s: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मोहन छंगाणी नगर स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कूल फलोदी में मंगलवार को राज्य सरकार के आदेशान...
Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मोहन छंगाणी नगर स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कूल फलोदी में मंगलवार को राज्य सरकार के आदेशानुसार कोविड-19 में विद्यालय
बंद रहने एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश के कारण विद्यार्थियों को राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम के तहत गेहूं एवं चावल वितरित किये गये। मंगलवार को विधालय परिसर में प्रधानाचार्य ज्योति बाला के निर्देशन में पोषाहार प्रभारी जगदीश माली एवं वरिष्ठ शिक्षक आसुराम परिहार ने 14 विधार्थियों को गेहूं एवं चावल वितरित किये। प्रत्येक विधार्थी को 9.3 किलोग्राम गेहूं तथा 4.8 किलोग्राम चावल वितरित किये गये।यह कार्यक्रम 25 जून तक जारी रहेगा।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट