Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

कोरोना के खिलाफ जन जागृति अभियान जारी

Bap New s:  ( अशोक कुमार मेघवाल ) कोरोना महामारी से रोकथाम अभियान के तहत जिला परिवहन कार्यालय फलोदी द्वारा जन जागृति अभियान शुरू किया ...

Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल )
कोरोना महामारी से रोकथाम अभियान के तहत जिला परिवहन कार्यालय फलोदी द्वारा जन जागृति अभियान शुरू किया गया है।  जिला परिवहन अधिकारी फलोदी गणपत पूनड़ ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे जन जागृति अभियान के तहत विभाग के उड़न दस्ते द्वारा बुधवार को बस स्टैंड, हाईवे, टैक्सी स्टैंड पर वाहन चालकों एवं सवारियों सहित आम जनता को कोरोना महामारी रोकथाम के उपाय बताने के साथ जिनके मास्क नही लगा हुआ है, उनको मास्क वितरण कर वैश्विक बीमारी की रोकथाम में आम जनता से जागरूक रहने की अपील की गई।
पोस्टर लगाते कार्मिक
इस अवसर पर परिवहन निरीक्षक सुरेंद्रसिंह राजपुरोहित, भंवरलाल चौधरी, भारत जांगिड़, उप निरीक्षक गुलाबसिंह चारण, पुष्पेंद्र शर्मा ने भी वाहन चालकों तथा कार्यालय में आये लोगों को इस महामारी के बचने के उपाय बताये गये। जन जागृति कार्यक्रम में स्वयं सेवी संस्था राह हो सुहाना सफर के प्रकाश जैन, कमल कोठारी, गार्ड अमानसिंह, डूंगरसिंह, मोहनराम, भवानीसिंह, कंवरलाल विश्नोई आदि ने सहयोग किया।