Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

कल से शुरू होगी बोर्ड परीक्षायें, सभी तैयारियां पूरी

Bap New s:  राज्य सरकार के आदेशानुसार उपखंड मुख्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बाकी रही परीक्ष...

Bap News: राज्य सरकार के आदेशानुसार उपखंड मुख्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बाकी रही परीक्षायें शुरू होगी। 
परीक्षा कक्ष को सैनिटाइजर करते हुए
परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर तथा विधार्थियों को कोरोना वायरस से बचाने के लिये बुधवार को उप जिला कलक्टर एवं इंसिडेंट कंमाडर आहुजा के आदेशानुसार नगर पालिका मंडल फलोदी के कार्मिकों द्वारा लटियालपुरा स्कूल, एसएमबी स्कूल सीनियर स्कूल तथा जयनारायण मोहनलाल पुरोहित राजकीय महाविद्यालय फलोदी में साफ-सफाई कर परीक्षा कक्षों को सेनेटाईज किया गया।  फलोदी सीबीईओ मदनलाल सुथार ने बताया कि कक्षा बारहवीं की परीक्षायें गुरूवार को सुबह 8.30 बजे शुरू होगी तथा कक्षा दसवीं बोर्ड की परीक्षायें 29 तथा 30 जून हो आयोजित होगी। 
फलोदी एडीएम हाकम खान, एसडीएम यशपाल आहुजा, सीबीईओ मदनलाल सुथार, प्रधानाचार्य भंवानीसिंह आशिया एवं श्रीमती कांता पंवार आदि ने  विद्यार्थियों  को बोर्ड परीक्षाओं की शुभकामनायें देते हुये परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा अनुचित साधनों का प्रयोग नही करने की अपील की है।

फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट