Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बारू का युवक लापता, गुमसुदगी दर्ज

Bap New s:   बाप थाना क्षेत्र के बारू गांव का एक युवक एक सप्ताह से लापता है। परिजनों की रिपोर्ट पर बाप पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज कर उसकी तलाश ...

Bap News: बाप थाना क्षेत्र के बारू गांव का एक युवक एक सप्ताह से लापता है। परिजनों की रिपोर्ट पर बाप पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की हैं। 
एएसआई डूंगरसिंह ने बताया कि बारू निवासी भूराराम पुत्र तेजाराम जाति प्रजापत ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका भाई भाेमाराम 14 जून शाम चार बजे बिना बताए घर से निकल गया। शाम तक घर नहीं लौटने पर उसकी आसपास तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला। दूसरे दिन भी घर नहीं लौटने पर रिश्तेदारो सहित आसपास के गांवो में ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिला। 
रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई का मानसिक रूप से बीमार था। जोधपुर स्थित एमडीएम के अलावा नीरज क्लिनिक हरिद्वार से उसका उपचार चल रहा है। उसके पेंट व शर्ट पहनी हुई हैं। पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी हैं।