Bap New s: राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ फलोदी शाखा के सभाध्यक्ष रेंवतलाल लीलावत ने मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलो...
Bap News: राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ फलोदी शाखा के सभाध्यक्ष रेंवतलाल लीलावत ने मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को ज्ञापन भेजकर माॅडल स्कूलों में प्राथमिक कक्षाएं शुरू करने की मांग की है।
रेंवतलाल लीलालत |
लीलावत ने बताया कि सरकार ने मॉडल स्कूलों में प्राथमिक कक्षाएं शुरू करने के लिए भवन निर्माण की स्वीकृति दी थी लगभग सभी जगह भवन बनकर तैयार हो गये है। परंतु अभी तक मॉडल स्कूलों में प्राथमिक कक्षाएं शुरू करने के आदेश जारी नही किये गये है। इसलिए बाकी ब्लॉकों में जहां मॉडल स्कूल के कारण महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल नही खोले गये है, वहां के गरीब व कमजोर तबके के विद्यार्थी अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्राप्त करने से वंचित है। इसलिये माॅडल स्कूलों में अति शीघ्र प्राथमिक कक्षाएं शुरू की जानी चाहिये। लीलावत ने जिला स्तर के बाद ब्लॉक स्तर पर जहां मॉडल स्कूल नही है, उन 167 ब्लॉक में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय खोलने के लिये मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया है।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट