Bap New s: ( अशोक कुमार मेघवाल ) फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम सांवरीज में गुरूवार को युवा समाज सेवी शिशपाल विश्नोई ने अपने ...
Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल )
फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम सांवरीज में गुरूवार को युवा समाज सेवी शिशपाल विश्नोई ने अपने जन्मदिन पर ग्राम पंचायत सांवरीज परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर सांवरीज सरपंच श्रीमती तुलसी देवी विश्नोई, शैतानाराम, भोमराज बावरी, हनुमान, दिलीप, सुभाष, तौलाराम, भागीरथ मेघवाल, कमल मेघवाल, बच्चनाराम उदाणी, मोहन भठ्ड़, अश्विनी शर्मा, श्रीराम सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये समाज सेवी शिशपाल विश्नोई ने कहा कि हमें पर्यावरण संरक्षण के लिये अधिक से अधिक पौधरोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लेना चाहिये ताकि हमारी आने वाले भावी पीढ़ी को शुद्ध वातावरण मिले तथा ग्लोबल वार्मिंग के दुष्परिणामों से बचा जा सके। उन्होने कहा कि इस मानसून सीजन में ग्राम पंचायत सांवरीज में वृहद स्तर पर जन भागीदारी से पौधरोपण किया जायेगा। इस दौरान सरपंच श्रीमती तुलसी देवी विश्नोई, कांग्रेस महासचिव हितेश थानवी, शिक्षक नेता दारमराम चौहान, अशोक कुमार मेघवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवं युवाओं ने युवा समाज सेवी शिशपाल विश्नोई को जन्मदिन की शुभकामनायें देते हुये उनके दीर्घायु होने की कामना की।