Bap New s: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रविवार को बाप सहित ग्रामीण क्षेत्रो में भी खास उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों ने अपने घरों की...
Bap News: अंतर्राष्ट्रीय
योग दिवस पर रविवार को बाप सहित ग्रामीण क्षेत्रो में भी खास उत्साह देखने को मिला।
ग्रामीणों ने अपने घरों की छतों के साथ छोटो उद्यानों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना
कर योग किया। साथ ही लोगो को करो योग रहो निरोग का संदेश दिया।
वैश्विक महामारी के
चलते इस बार लोगो ने केंद्र व राज्य सरकार की गाइड लाइन की पालना करते हुए योग दिवस
मनाया। बारू गांव में नेहरू युवा केंद्र जोधपुर एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में
योग दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय युवा
स्वयंसेवक कुंभाराम प्रजापत ने बताया कि योगा करके स्वास्थ्य रहने का संदेश दिया
गया।
सांवरा गांव में भी योग दिवस पर लोगो ने योग करके स्वस्थ्य रहने का संदेश
दिया। धोलिया गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र में तहसील योग प्रभारी सांवलसिंह के
सानिध्य में एएनएम विमला विश्नोई, मालदेव जेठुसिंह, शिक्षक सुरेंद्रसिंह, रवि
जाजड़ा, जीवराजसिंह, चंदनसिंह सहित कई ग्रामीणों ने योग किया।