Bap New s: ( अशोक कुमार मेघवाल ) फलोदी उपखंड मुख्यालय पर राईका बाग में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एसएमबी के सामने स्थित सत्...
Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल )
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर राईका बाग में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एसएमबी के सामने स्थित सत्यनारायण भगवान मंदिर में अज्ञात चोरों ने चार ताले तोड़कर बुधवार रात को चोरी का असफल प्रयास किया। पांचवा ताला तोड़ने के के दौरान मंदिर के पड़ौसी विरेंद्रनाथ की आवाज सुनने पर चोर मौके से भाग गये। इस संबंध में गुरूवार को मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज फलोदी के धनराज, ओम प्रकाश, बाबूलाल, भंवरलाल, रविंद्र सोनी, हनुमान सोनी, रेखचंद सोनी, मेघराज, गणेश सोनी द्वारा सामूहिक रूप से फलोदी थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह जाखड़ को रिपोर्ट दी गई है।