Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

लूटपाट तथा मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

Bap New s: बालेसर के केतू कला गांव में ज्वैलर्स के साथ लूटपाट व मारपीट, सरपंच सहित पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की घटना को लेकर गहरा आक्रोष...

Bap News: बालेसर के केतू कला गांव में ज्वैलर्स के साथ लूटपाट व मारपीट, सरपंच सहित पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की घटना को लेकर गहरा आक्रोष जताते हुए बाप में स्वर्णकार समाज ने हमलावरों काे शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग काे लेकर मुख्यमंत्री के नाम का बाप उपखंड अधिकारी महावीरसिंह को ज्ञापन सौंपा। 
ज्ञापन में बताया कि उनके समाज बंधुओं के साथ आए दिन लूटपाट व हत्या हो रही है। जिस वजह से समाज भयभीत व असुरक्षित महसूस कर रहा हैं। मंहगाई व कोरोना महामारी के चलते स्वर्णकारी व्यवसाय पहले से ही संकट में है। उसके बाद इस प्रकार की लूटपाट व हत्या होना अपने आप में स्वर्णकार समाज के लिए दुखदायी है। ज्ञापन में केतूकला की वारदात का उल्लेख करते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी हैं। ज्ञापन सौंपते समय अखिल भारतीय विकास एवं शोध संस्थान फलोदी पूर्व जिला अध्यक्ष सुनिल कुमार सोनसी, दुर्गाचंद सोनी, हनुमान सोनी, जगदीश सोनी, पवन साेनी, दीपचंद, हेमराज सोनी, मिश्रीलाल, हरनारायण, भोमराज आदि मौजुद थे।