Bap New s: उपखंड मुख्यालय पर सदर बाजार में स्थित एक प्रमुख व्यापारिक प्रतिष्ठान द्वारा गुटखे की कालाबाजारी करने की शिकायत उप जिला कलक्टर फ...
Bap News: उपखंड मुख्यालय पर सदर बाजार में स्थित एक प्रमुख व्यापारिक प्रतिष्ठान द्वारा गुटखे की कालाबाजारी करने की शिकायत उप जिला कलक्टर फलोदी एवं इंसिडेंट कंमाडर यशपाल आहुजा के समक्ष पेश की गई है।
भोमराज माली |
कस्बे में एलआईसी ऑफिस में रहने वाले समाज सेवी भोमराज बीआर माली ने एसडीएम फलोदी को सौंपे पत्र में बताया कि सदर बाजार में एक व्यापारी ने उनसे बैगम गुटखे के पैकेट के 600 रूपये लिये है, जबकि उस पर मूल्य 360 रूपये ही छपा हुआ है। उक्त व्यापारी लंबे समय से गुटखे की कालाबाजारी कर रहा है तथा लाॅकडाउन अवधि में इसने लाखों रूपये अवैध रूप से गुटखे से कमायें है। ज्ञापन में उक्त व्यापारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाने की मांग की गई है।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट