Bap New s: ( अशोक कुमार मेघवाल ) फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मलार रोड चौराहे के पास बाबा रामदेव मंदिर के पीछे स्थित मेघवाल बस्ती में गुरू...
Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल )
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मलार रोड चौराहे के पास बाबा रामदेव मंदिर के पीछे स्थित मेघवाल बस्ती में गुरूवार रात को विधुत सप्लाई में आये हाई वोल्टेज से आधा दर्जन से ज्यादा घरों में विद्युत उपकरण जल गये जिससे उपभोक्ताओं को लाखों रूपये का नुकसान हुआ।
![]() |
हाई वॉल्टेज से जला टीवी |
प्राप्त जानकारी के अनुसार आसुलाल लीलड़ मिस्त्री, वासुदेव लीलड़, अशोक कुमार, रेंवतलाल लीलावत, नारायण, भूराराम, माधाराम सहित अन्य उपभोक्ताओं के घरों में टीवी, फ्रीज, पंखे, एसी, आरओ मशीन, कूलर आदि जल गये। पीड़ित उपभोक्ताओं ने डिस्काॅम प्रशासन जोधपुर से हाई विद्युत वोल्टेज से जले विधुत उपकरणों का मुआवजा देने की मांग की है।