Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

ग्राम विकास अधिकारियों ने काली पट्‌टी जताया विरोध, ग्रह जिले में स्थानांतरण की मांग

Bap New s:   बाप पंचायत समिति क्षेत्र में दूसरे जिले से पदस्थापित ग्राम विकास अधिकारियों ने सोेमवार काे काली पट्‌टी बांध प्रतिबंधित नियम पर ...

Bap News: बाप पंचायत समिति क्षेत्र में दूसरे जिले से पदस्थापित ग्राम विकास अधिकारियों ने सोेमवार काे काली पट्‌टी बांध प्रतिबंधित नियम पर आक्रोष जताया तथा स्वैच्छिक गृह जिले में स्थानातंरण कराने की मांग की। इस संबध में उन्हाेने अपने संगठन के जिला अध्यक्ष के नाम का ज्ञापन जिला संगठन मंत्री काे सौंपा।
ग्राम विकास अधिकारी संघ, जोधपुर के जिला संगठन मंत्री प्रतापाराम विश्नोई को सौंपे ज्ञापन में लिखा कि ग्राम विकास अधिकारी संघ द्वारा 8 जून 2016 को अंतर जिला स्थानातंरण पर प्रतिबंध लगाया गया था। परंतु इसके बाद नई भर्ती होने पर बहुत सारे ग्राम विकास अधिकारियों को दूसरे जिलों में पदस्थापित हुए है, जो कि वे घर से 500 से 600 किमी दूर है। सभी साथी ग्राम विकास अधिकारी अपना कार्य निष्ठापूर्ण करने के बाद अनेक प्रकार की पारिवाारिक परेशानियों का सामना भी कर रहे है। साथ ही मानसिक रूप से प्रताड़ित भी हो रहे है। जिससे उनके कार्य क्षमता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ज्ञापन में लिखा कि जो ग्राम विकास अधिकारी बाहर जिलों में पदस्थापित है, उनमें इस प्रतिबंधित नियम के कारण आक्रोष एवं नाराजगी है। इसकी कारण सोमवार 8 जून को दूसरे जिलों में पदस्थापित ग्राम विकास अधिकारियों ने काला दिवस मनाया। ज्ञापन साैँपते समय राकेश कुमार, सचिन, सुरेन्द्र, मुकेश, वकील अहमद, इस्लाम, कैलाश आदि ने ब्लॉक अध्यक्ष नंदकिशोर तथा जिला संगठन मंत्री को ज्ञापन दिया।