Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

सामाजिक सुरक्षा अधिकारी पंवार को जिला कलक्टर ने किया सम्मानित

Bap New s:  कोविड-19 में खाद्य सामग्री नियंत्रण कक्ष जोधपुर में स्वंय सेवी संस्थाओं से समंवय स्थापित कर निशुल्क खाधान सामग्री वितरण में उल्ल...

Bap News: कोविड-19 में खाद्य सामग्री नियंत्रण कक्ष जोधपुर में स्वंय सेवी संस्थाओं से समंवय स्थापित कर निशुल्क खाधान सामग्री वितरण में उल्लेखनीय योगदान देने पर फलोदी पंचायत समिति के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रमेशचन्द्र पंवार को जिला कलक्टर जोधपुर प्रकाश राजपुरोहित ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया है।
पंवार के जिला कलक्टर द्वारा सम्मानित होने पर आयकर विभाग के पूर्व चीफ कमिश्नर केआर मेघवाल, फलोदी विकास अधिकारी ललित कुमार गर्ग, देचू विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार मेघवाल, शिक्षक नेता रेंवतलाल लीलावत, जगदीश जयपाल, आसुराम परिहार, मनोज कुमार गोगलू, डाॅ. मुरलीधर कटारिया, दुर्गाराम बिरठ,  अशोक कुमार मेघवाल, एडवोकेट गोरधन जयपाल, शिवलाल बरवड़, जगदीश जयपाल, फूलाराम भाटिया, कुंदन मेघवाल, गणपत भाट, भीमाराम मेघवाल, केसूराम सिड्डा, बालाराम चौहान, सहायक विकास अधिकारी पीआर पंवार, भूराराम इणखिया, चंदन कुमार, इंजीनियर आरके चौधरी, वासुदेव गर्ग, तौलाराम चौहान, देवीलाल गंढेर, नरेश गंढेर, रतन मेघवाल,  प्रिंसीपल उगमाराम, महेश कुमार पाबूसर, बंशीलाल चौहान, श्रवण कुमार, दारमराम चौहान, भैराराम मकवाना, लाखाराम रणीसर, भोजाराम भील, बाबूराम विजय नगर, छगनाराम होपारड़ी, बाबूलाल गंढेर, गिरधारीराम पलीना आदि ने खुशी व्यक्त करते हुये पंवार को बधाई दी है।

फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट