Bap New s: फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत छीला में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी फलोदी के जिलाध्यक्ष मनोहरलाल पालीवाल छीला के...
Bap News: फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत छीला में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी फलोदी के जिलाध्यक्ष मनोहरलाल पालीवाल छीला के निर्देशन में भाजपा जिला प्रतिनिधि रतन मेघवाल ने ग्रामीणों को केंद्र की मोदी सरकार 2.0 का एक साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री द्वारा देश के नागरिकों के नाम लिखा गया पत्र उन्हें सुपुर्द किया। |
पत्र सौंपते मेघवाल |
इस अवसर पर पन्नालाल सैन, भावेश पालीवाल, आशीष पालीवाल, पवन पालीवाल, भंवरलाल मेघवाल सहित अन्य ग्रामीण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये जिला प्रतिनिधि रतन मेघवाल ने कहा की केंद्र सरकार ने देश के स्वाभिमान को बरकरार रखते हुए विश्व में भारत की मजबूत छवि स्थापित की है। केंद्र सरकार ने विभिन्न मुद्दों पर ऐतिहासिक फैसले लिये है जो देश की एकता और अखंडता के लिये मील का पत्थर साबित होगें। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों को सरकार के उल्लेखनीय कार्यों तथा फैसलों की जानकारी भी दी।फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट