Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

फलोदी में कोरोना के तीन पाॅजिटिव मरीज मिले, प्रशासनिक अमले में मचा हड़कंप

Bap New s:  फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को सांय छ बजे कोरोना के तीन पाॅजिटिव मरीज एक साथ मिलने से प्रशासनिक अमले हड़कंप मच गया। सूचना मि...


Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को सांय छ बजे कोरोना के तीन पाॅजिटिव मरीज एक साथ मिलने से प्रशासनिक अमले हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही उप जिला कलक्टर एवं इंसिडेंट कंमाडर यशपाल आहुजा, बीसीएमएचओ फलोदी डाॅ.राजेश कुमार सुथार, सब इंस्पेक्टर अमृतलाल, ईओ अनिल कुमार विश्नोई, सुरेश बिस्सा, शिवकुमार थानवी, मोहनलाल जीनगर, वासुदेव सोनी, सुरेश सुथार सहित अन्य कार्मिक मौके पर पहुंचे तथा प्रभावित क्षेत्र व्यास स्ट्रीट तथा उम्मेदपुरा क्षेत्र में बैरिकेट्स करवाई तथा सोडियम हाईपोक्लोराईट का छिड़काव करवाया। प्रशासनिक एवं चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि पाॅजिटिव मरीजों की कान्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली तथा आवश्यक जानकारी जुटाई। प्रभावित इलाको में लोगों की आवाजाही पर रोक लगाते हुये कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। 
उल्लेखनीय है कि पिछले करीब 70 दिनों से फलोदी कस्बे में कोरोना का पाॅजिटिव मरीज नही था। मंगलवार को कोरोना पाॅजिटिव पाये गये तीनों मरीज मुम्बई से ही पिछले दिनों लौटे थे। उनके रविवार को सैंपल लिये गये थे, जिनकी रिपोर्ट मंगलवार सायं को ही प्रशासन को प्राप्त हुई। प्रवासी नागरिकों की आवाजाही शुरू होने पर फलोदी शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र में हजारों प्रवासी नागरिक महाराष्ट्र तथा गुजरात से आये है। इतने प्रवासियों के एक साथ फलोदी आने पर पाॅजिटिव मरीज मिलने की प्रबल संभावना जताई जा रही थी, जो आज सही साबित हो गई। कस्बे में कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलते ही यह खबर आग की भांति कस्बे में फैल गई। लोग विभिन्न माध्यमों से कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के बारें जानकारी जुटाते देखे गये।
इंसिडेंट कंमाडर यशपाल आहुजा ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है। एडीएम हाकम खान, एएसपी लक्ष्मीनारायण शर्मा, डिप्टी एसपी पारस सोनी, फलोदी पालिकाध्यक्ष पन्नालाल व्यास, ईओ अनिल कुमार विश्नोई आदि ने नागरिकों से घरो में रहने तथा कोरोना वायरस से बचाव के लिये लागू गाईडलाईन की पालना करने की अपील की है। कोरोना पाॅजिटिव मरीजों में एक महिला, एक पुरुष तथा एक पांच वर्षीय बच्ची शामिल है। समाचार लिखे जाने तक प्रशासनिक अधिकारी मौके पर उपस्थित थे।

फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट