Bap New s: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित न्यायालय परिसर तथा राजकीय चिकित्सालय फलोदी के परिसर में गुरूवार को निदेशालय यूनानी चिकित्सा विभाग...
Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित न्यायालय परिसर तथा राजकीय चिकित्सालय फलोदी के परिसर में गुरूवार को निदेशालय यूनानी चिकित्सा विभाग जयपुर के आदेशानुसार यूनानी चिकित्सा पद्धति से तैयार किये गये जोशान्दा का तथा इम्यूनिटी बूस्टर मेडिसिन का वितरण एडीजे मोहनलाल सोनी के सानिध्य एवं यूनानी मेडिकल ऑफिसर सीएचसी फलोदी डाॅ. अब्दुर रऊफ कासमी तथा राजकीय यूनानी चिकित्सालय ननेऊ के मेडिकल ऑफिसर डाॅ. जमालुद्दीन सिंधी के निर्देशन में किया गया।
इस अवसर पर ताल्लुका विधिक सेवा समिति फलोदी के अध्यक्ष एवं अपर जिला न्यायाधीश मोहनलाल सोनी, न्यायिक मजिस्ट्रेट लोकेश मीणा, बार एसोसिएशन के महासचिव सिकन्दर घोसी, नवीन कौशिक, अभियोजन अधिकारी बनवारीलाल विश्नोई, एडवोकेट सुरेन्द्र कुमार विश्नोई, शिविर कुमार, न्यायिक कर्मचारी महेन्द्र छंगाणी, जितेन्द्र थानवी, सुरेश जोशी, गौरव दवे, किशोर सैन, रामचंद्र जीनगर एवं आरती सहित सभी कर्मचारियों को यूनानी चिकित्सा पद्धति से तैयार किया गया जोशान्दा पिलाया गया।
इसी प्रकार गुरूवार को राजकीय चिकित्सालय फलोदी में भी मेडिकल स्टाॅफ तथा नागरिकों को जोशान्दा पिलाया गया। इस अवसर पर पीएमओ डाॅ. मधु शर्मा, चैनसुख सोनी, सुनील कुमार विश्नोई, अभिषेक अग्रवाल एवं नर्सिंग कर्मचारी रतन जैन, सुशीला, कृष्णकुमार सुथार, उज्जैर अहमद, अकरम खान आदि ने उपस्थित रहकर सहयोग किया। डाॅ. जमालुद्दीन सिंधी ने बताया कि इस दौरान 500 लोगों को जोशान्दा पिलाया गया तथा 200 लोगों को इम्यूनिटी बूस्टर मेडिसिन का वितरण किया गया।अंत में डाॅ.अब्दुर रऊफ कासमी ने आभार व्यक्त किया।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट