Bap New s: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी में शुक्रवार को विश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स के तत्वाधान में सुथार समाज के...
Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी में शुक्रवार को विश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स के तत्वाधान में सुथार समाज के कोरोना वाॅरियर्स को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
विश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स राजस्थान के अध्यक्ष भोमराज कुलरिया, जोधपुर जिला अध्यक्ष हुकमाराम कुलरिया, अधिवक्ता अशोक सुथार द्वारा फलोदी अस्पताल में कार्यरत डॉ. प्रेम प्रकाश सुथार, डॉ. मुकेश सुथार, डॉ.राजेश सुथार, डॉ. मधु शर्मा, कंवरलाल सुथार, मेडिकल वेलफेयर सदस्य माणकलाल सुथार आदि को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये वक्ताओं ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय में चिकित्सा कार्मिकों एवं समाज सेवियों ने सराहनीय कार्य किया है जो काबिले तारीफ है।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट