Bap New s: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी में रविवार को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर ब्लड बैंक द्वारा आयोजित कार्...
Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी में रविवार को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर ब्लड बैंक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रक्तदान विषय पर नन्ही चित्रकार हेजल थानवी द्वारा सुन्दर पेंटिंग बनाने पर ब्लड बैंक फलोदी के भामाशाह एवं शम्भूसिंह राठौड़ स्मृति एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष एडवोकेट प्रवीण सिंह राठौड़ तथा ब्लड बैंक चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुनीता सोनी ने हेजल थानवी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मॉडल स्कूल के व्याख्याता विशंभर थानवी ने इतनी छोटी आयु में पौधारोपण,पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक मुद्दों पर हेजल थानवी की भागीदारी की तारीफ की है। इस अवसर पर डाॅ. पंकज थानवी, डाॅ. शिंवागी थानवी सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट