Bap New s: फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत खारा में शनिवार को राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला शाखा फलोदी, सेवा भारती ...
Bap News: फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत खारा में शनिवार को राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला शाखा फलोदी, सेवा भारती संघ फलोदी एवं लाल बूंद सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर 33 शिक्षकों तथा युवाओ एवं गणमान्य नागरिकों सहित कुल 75 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ उप जिला कलक्टर यशपाल आहुजा, सीबीईओ मदनलाल सुथार, सरपंच सुगनीदेवी, राधा देवी जयपाल, हीरालाल ढाढरवाल, पूर्व सरपंच करणाराम खारा, बचनाराम भादू, जिला अध्यक्ष अरूण कुमार व्यास तथा शिक्षक नेता रामनानायण गोदारा ने किया। रक्दान शिविर में खारा, दयासागर, उग्रास गांवो के युवाओं तथा शिक्षको ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। शिविर में महिलाओं समेत मूक बधिर व्यक्ति कैलाश ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर अतिथियों ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर में शाखा अध्यक्ष सहीराम मांजू, शैतानसिंह, मोहन गोदारा, शिक्षक नेता दमाराम, रामाकिशन, दिनेश मांजू, रामनानायण, रावलराम, भोमसिंह, भंवरसिंह आदि ने सहयोग किया। तथा भंवरसिंह राठौड़, माधाराम गोदारा, भंवरलाल ढाढरवाल आदि ने जूस उपलब्ध करवाया। रक्तदान संग्रहण टीम में डाॅ. नरेश कुमार, सोहनलाल चौधरी, कंवरलाल डोयल, अशोक सोनी, कमल किशोर, हरीश कुमार आदि ने सहयोग किया। अंत में संगठन के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार व्यास ने आभार व्यक्त किया।राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला शाखा फलोदी के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार व्यास ने बताया कि 17 जून को ग्राम पंचायत होपारड़ी में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट